कुत्ता जिसने 10 साल तक किया मालिक का इंतजार, सच्ची कहानी 

कुत्ते कितने वफादार होते इसका अंदाजा आप आज की इस कहानी से लगा सकते हो 

कहानी है हाचिको नाम के एक डॉग की, जिसे जापान के एक प्रोफेसर ने adopt किया था  

हाचिको को प्रोफेसर की फेमली के सभी लोग बहुत प्यार करते थे।

प्रोफेसर हाचिको की अपने बच्चो की तरह देखभाल किया करते थे। 

जब हिचको बड़ा हुआ तो वह रोज प्रोफेसर को छोड़ने और लेने स्टेशन तक जाता था।  

रोज की तरह एक दिन वह कुत्ता अपने मालिक को लेने स्टेशन गया लेकिन उस दिन उसका मालिक नहीं आया। 

उस प्रोफेसर की हार्ट अटैक से कॉलेज में ही मौत हो जाती है।

इस बात से अनजान वह वफादार कुत्ता अपने मालिक का वंही स्टेशन पर इंतजार करता रहा।

मालिक के लौटने की उम्मीद में हिचको ने 10 साल उसी स्टेशन गुजरे, बूढ़ा होने से उसकी मौत हो गयी थी। 

हिचको कुत्ते की वफादारी को याद रखने के लिए जापान में उसके कई स्टेचू बनाये गए हैं