()

कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में दोस्तों इस लेख में हम आपको (dog ko training kaise de) डॉग को ट्रेनिंग कैसे दें, इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी अगर आपके पास डॉग है और आप उसको अच्छी ट्रेनिंग देना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि दोस्तों डॉग को ट्रेनिंग देना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि डॉग में समझदारी का होना बहुत ज़रूरी है लेकिन दोस्तों अपने डॉग को ट्रेनिंग देने के लिए आपको कुछ टिप्स और तकनीकी को फ़ॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप अपने डॉग को अच्छे से ट्रेनिंग दे पाएँगे ।

कुत्ते को ट्रेन कैसे करें

डॉग को Potty TRAINING कैसे दे

कुत्ते को पॉटी करने की ट्रेनिंग देने के लिए सच्चा अच्छा तरीका है कि जब आपका कुत्ता छोटा हो मतलब 1 से 2 महीने का हो तो उसे सुबह शाम घर से बहार ले जाया करें और इस समय उसको पॉटी भी कराये। जब भी आपका कुत्ता घर में पॉटी कर तो उसको डराए उसको धमकाएं इससे अगली बार वह घर में पोट्टी नहीं करेगा। उसको हमेशा सुबह और शाम दो टाइम आप उसे घर से बाहर लेकर जा सकते हो।

कुत्ते को बोलना कैसे सिखाये –

काफी सारे लोगों का सवाल होता है कि कुत्ते को भोकना कैसे सिखाएं कई बार ऐसा होता है कि कुत्ते काफी बड़े हो जाते हैं लेकिन वह बहुत कम भोंकते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका हैं की आप उसे आसपास के कुत्तों के साथ सुबह शाम लेकर जाएं उसको बाहर अन्य कुत्तों के साथ खेलने दे। तभी वह भोकना सीख सकता है नहीं तो आप अपने घर में रहकर उसे भोकना नहीं सीखा पाओगे। क्योंकि जानवर दूसरे जानवर से ही ज़्यदा अच्छे से सिखता है। 

स्नेह और प्यार दिखाएँ-

आपको डॉग को ट्रेनिंग देने से पहले आपको अपने डॉग को स्नेह दिखाने की ज़रूरत है आप अपने डॉग के साथ एक दोस्ताना रिश्ता बनाए और साथ ही आपको अपने डॉग को अपनी तरफ़ आकर्षित करने की कोशिश करें क्योंकि दोस्तों ऐसा करने से आपका डॉग आपके आस पास के माहोल में सुरक्षित रहने लगेगा जिससे आपको अपने डॉग को ट्रेनिंग देना आसान हो जाएगा ।

कुत्ते को आदेश दें –

अपने डॉग को ट्रेनिंग देने के लिए आपको उसको आदेश देना ज़रूरी है क्योंकि दोस्तों अगर आपका डॉग आप पर बेक़ाबू रहेगा तो वह आपकी ट्रेनिंग को नही समझेगा इसके लिए आपको जब आप अपने डॉग को कुछ सिखाने के लिए आदेश दे तो वह उसे समझेगा आप उससे इस तरह से आदेश दे सकते है जैसे “बेठों”, “खाना” आदि आदेश ट्राई करें।

समझें कि डॉग कैसे सोचता है –

दोस्तों आपको अपने डॉग को ट्रेनिंग देने के लिए अपने डॉग की समझ को समझना भी बहुत ज़रूरी है आप अपने डॉग की समझने के बाद ही अपने डॉग को समझा सकते है तो इसके लिए आपको समझना होगा कि आपका डॉग कैसे चीजों को समझता और कैसे सोचता है दोस्तों कुछ जानवर संज्ञानात्मक होते है जिसका मतलब होता है कि वह आपके भावों और मुद्राओं को पढ़ते हैं और आपकी भावनाओं के साथ काम करते हैं।

प्रतिदिन अभ्यास करें-

दोस्तों जिस तरह छोटे बच्चे एक दिन में नही सिख पाते हम और आप एक दिन में नही सिख पाते इसी तरह डॉग भी सिर्फ़ एक दिन की ट्रेनिंग से नही सिख पाते है हमें इस बात को समझना होगा कि हमें अपने डॉग को ट्रेनिंग के लिए रोज़ाना समय निकालना होगा।

आपको अपने डॉग को खाने के बाद या अपने डॉग के प्रिय खेल-खिलोने के साथ खेलने के बाद अपने डॉग को अभ्यास कराए ऐसा करने से वह आपकी ज़्यादा अच्छे से सिख पाएँगे।

संवेदनशील वातावरण बनाए –

डॉग की ट्रेनिंग के लिए वातावरण बहुत अहम होता है इसलिए आपको अपने डॉग के लिए एक संवेदनशील वातावरण बनाने की ज़रूरत होगी जिससे आपका डॉग अच्छे से ट्रेनिंग ले सकता है क्योंकि एक अच्छा वातावरण सीखने में हमेशा मदद करता है।

स्वास्थ्य-

दोस्तों ट्रेनिंग देने के लिए आपको अपने डॉग के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि अगर आपके डॉग में कोई बीमारी है तो आप अपने वेटरिनरियन से चेकअप करवाएं। अपने कुत्ते को नियमित रूप से खाना दें और उन्हें प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए समय दें। इससे आपके कुत्ते का स्वास्थ्य बेहतर होगा और वह ट्रेनिंग के लिए तैयार होगा और ज़्यादा अच्छे से ट्रेनिंग ले पाएगा।

अपने डॉग को सबसे पहले क्या सिखाए –

  • आपको अपने डॉग को ट्रैन करने के लिए, उसे बेसिक आदतें सिखाने की जरूरत होती हैं। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण हैं:
  • अपने डॉग को अपने नाम से पुकारना सिखाएं। अपने डॉग के नाम को बोलते हुए उसकी ध्यान को आकर्षित करने का एक अच्छा तरीका है।
  • खाने की आदत को डाले। एक नियमित खाने के समय और एक निश्चित स्थान के लिए अपने डॉग को सिखाने से वह उसे संरक्षित और स्वस्थ रखेगा।
  • अपने डॉग को एक स्वच्छ और सुरक्षित जगह पर सोना सिखाएं। उसे अपने सोने के स्थान को पसंद करने के लिए सुनिश्चित करें।
  • अपने डॉग को सोशलाइज करना सिखाएं। उसे दूसरे डॉग और लोगों के साथ खेलने की सीख दें।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) –

कुत्ते को ट्रेनिंग कैसे दी जा सकती है?

अगर आप अपने कुत्ते को ट्रेनिंग देना चाहते हैं, तो यहां कुछ टिप्स हैं जो आपके काम आएंगे:

  • positivity: कुत्ते को ट्रेन करने के लिए पोसिटीवीटी बहुत जरूरी है। अपने कुत्ते के साथ प्यार से और समझौता से बात करें।
  • बेसिक कमांड: अपने कुत्ते को बेसिक कमांड जैसे “सिट”, “स्टे”, “आओ” और “हील” पर फोकस करें।
  • रिवॉर्ड्स: कुत्ते को ट्रेनिंग के दौरन ट्रीट्स ये टॉयज के थ्रू रिवॉर्ड करना बहुत जरूरी है। ये आपके कुत्ते को प्रेरित रखेंगे।
  • संगति: कुत्ते को ट्रेनिंग देना एक प्रक्रिया है। अपने कुत्ते के लिए समय निकालें और उससे नियमित अंतराल पर ट्रेनिंग करें।
  • सब्र: कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए सब्र बहुत जरूरी है। कुत्ते को समय दें और उसे समझने के लिए जैसे समय और प्रयास लगेगा, उससे बहुत फैदा होगा।
  • पेशेवर मदद: अगर आपको लगता है कि आपके कुत्ते को ट्रेनिंग देने में मुश्किल हो रही है, तो आप एक प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर की मदद ले सकते हैं।

डॉग ट्रेनिंग के लिए सही उम्र क्या है?

  • दोस्तों एक डॉग को ट्रेनिंग के लिए सही उम्र इसकी जान्रेटिक ब्रीड और साइज पर डिपेंड करती है।छोटी ब्रीड के कुत्तों को समझाने और सिखाने में कम समय लगता है, जबकि बड़ी ब्रीड के कुत्तों के लिए अधिक समय आवश्यक होता है।
  • एक बेबी कुत्ते को अधिकतम फिजिकल एवं मेंटल ग्रोथ के दौरान ट्रेनिंग शुरू करना बेहतर होता है। अधिकतम ग्रोथ के दौरान, कुत्ता सीखता है कि कैसे उसे उसके घर के नियमों और अन्य ट्रेनिंग संबंधी कमांडों के बारे में समझाया जाता है।
  • छोटी ब्रीड के कुत्तों को 8 हफ़्ते की उम्र से शुरू करके ट्रेनिंग शुरू करना बेहतर होता है। बड़ी ब्रीड के कुत्तों के लिए, ज़्यादातर फिजिकल एवं मेंटल ग्रोथ के दौरान ट्रेनिंग शुरू करना होता है, जो कि लगभग 6 महीने तक चलता है। यह कुत्ते के ब्रीड और साइज के आधार पर भी निर्भर करता है।

आपको अपने कुत्ते को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक प्रोफेशनल ट्रेनर से सलाह ले सकते है ।

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज के इस लेख में आपको dog ko training kaise de के बारे में काफ़ी कुछ जाने को मिला होगा ।ऐसे ही डॉग के बारे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहे अगर आपके कोई भी सवाल है डॉग से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

10 साल तक किया अपने मालिक का इंतजार , वफादारी की सच्ची कहानी