()

कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है ? जानिए कुत्ते को सोयाबीन खिलने के फायदे और नुकसान

अगर आप के पास एक कुत्ता है तो आपको उसके खाने की diet क्या देना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए इसके बारे में आपको पूरी नॉलेज होनी चाहिए तभी आपका कुत्ता स्वास्थ्य और लंबा जीवन जी सकता है।
बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि क्या हम कुत्ते को सोयाबीन या सोयाबीन से रिलेटेड प्रोडक्ट दे सकते हैं या कुत्ते को सोयाबीन से क्या-क्या नुकसान होते हैं सोयाबीन के क्या क्या फायदे होते हैं कुछ लोग कहते हैं कि सोयाबीन खिलाना चाहिए तो कुछ लोग कहते हैं कि सोयाबीन कुत्तों को नहीं खिलाना चाहिए।

kutte dogs ko soybean khilane se kya hota


तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि क्या आपको अपने कुत्ते को सोयाबीन खिलाना चाहिए अगर हां तो कितना खिलाना चाहिए और सोयाबीन को कुत्ते को खिलाने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं और क्या-क्या इसके फायदे हैं सब कुछ हम डिटेल से आपको इस आर्टिकल में बताने वाले तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें?

सबसे पहला सवाल क्या कुत्ते को सोयाबीन खिलाना चाहिए?

सोयाबीन में काफी अच्छी मात्रा मे प्रोटीन,vitamin,folic acid, amino acid, potassium, fiber और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है या हम कह सकते हैं कि चिकन मटन से भी ज्यादा प्रोटीन सोयाबीन में पाया जाता है। अगर बात करें 100g मीट में तो 20 से 30g प्रोटीन होता है वही 100g सोयाबीन में 50 से 60g प्रोटीन होता है । तो क्या आप अपने कुत्ते को सोयाबीन दे सकते हो तो इसका जवाब है हाँ आप अपने कुत्ते को सोयाबीन खिला सकते हो। आप सोयाबीन से बने हुए प्रोडक्ट जैसे सोया बड़ी, सोया पनीर , सोया मिल्क आदि आप अपने डॉग को दे सकते हो।

सोयाबीन में सबसे जयदा मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है तो आप सोयाबीन से रिलेटेड प्रोडक्ट अपने dogs को दे सकते है। सोयाबीन आपके डॉग में कई विटामिन और प्रोटीन की कमी को पूरा करता है। इसलिए आप बेफिक्र होकर अपने कुत्ते को सोयाबीन दे सकते हो।

सोयाबीन को कैसे कुत्तों को खिलाएं?

तो अब बात करते हैं कि कैसे आपको अपने कुत्तों को सोयाबीन खिलाना चाहिए।अगर आप अभी शुरू कर रहे हो तो शुरुआत में आपको कम क्वांटिटी में ही अपने कुत्ते को सोयाबीन से रिलेटेड प्रोडक्ट देने चाहिए , अगर सोयाबीन देने से आपके डॉग को कुछ प्रॉब्लम आती है उसको कुछ एलर्जी की समस्या होती है या हो सकता है कि कुत्ता खाने से मना करे तो आपको उसे नहीं देना चाहिए।
अगर कुत्ते को सोयाबीन से कुछ भी प्रॉब्लम नहीं है उसे अच्छा लगता है तो आप दे सकते हैं।

सोयाबीन की बड़ी होती है उसको आप पानी में भीगा कर या फिर उसके साथ कुछ अन्य चीजें जेसे रोटी, चावल,पनीर आदि मिलाकर कुत्ते को दे सकते हैं इसी तरह आप सोयाबीन मिल्क, सोयाबीन पनीर या सोयाबीन से बने हुए कोई भी प्रोडक्ट को अन्य चीजों के साथ मिलाकर दे सकते हैं इससे कुत्ते को काफी फायदा होगा। रेगुलर ज़्यदा समय तक डॉग को सूखा सोया बीन के चंक ना दे उसके साथ कुछ तरल पिए पदार्थ मिलकर दें।

कुत्ते को सोयाबीन खिलाने के फायदे और नुकसान।

  • दोस्तों सोयाबीन के फायदे की बात करें तो जैसे कि हमने आपको पहले बता चुके हैं कि सोयाबीन में काफी सारे प्रोटीन विटामिंस एंड मिनरल्स पाए जाते हैं जो कि आपके कुत्ते के ग्रोथ और आपके कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
  • सोयाबीन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आपके पास डॉग है और आप किसी प्रकार का मीट या नॉनवेज नहीं खाते हो या आपके घर में नॉनवेज नहीं बनता है तो आप सोयाबीन कुत्ते को खिलाकर उसकी प्रोटीन विटामिंस की कमी को पूरा कर सकते हो। इससे आपको अपने कुत्ते को मीट खिलाने की जरूरत नहीं होगी।
  • सोयाबीन काफी सस्ता होता है मीट के मुकाबले। अगर आप 1 किलो मीट अपने कुत्ते के लिए मार्केट से लोगे तो वह आपको 200rs से 500 रुपये तक पड़ेगा वही दोस्तों आपको 1 किलो सोयाबीन बड़ी 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।
  • सोयाबीन में फैट की मात्रा कम होती है अगर आपका कुत्ता ज्यादा ओवरवेट है तो उसके लिए सोयाबीन काफी अच्छा साबित हो सकता है।
  • प्रोटीन विटामिंस nutrients के अलावा दोस्तों सोयाबीन में एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी पाए जाते हैं जो आपके कुत्ते की इम्यूनिटी को बढ़ाता है जिससे आपका कुत्ता बीमारियों से दूर रहता है।

कुत्तो के लिए सोयाबीन के नुकसान।

  • दोस्तों सोयाबीन के नुकसान की बात करें तो अगर आप अपने कुत्ते को ज्यादा मात्रा में सोयाबीन खिलाते हो तो सोयाबीन में phytoestrogen तत्व पाया जाता है जो कुत्ते में estrogen हार्मोन में बदलाव कर सकता है। एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा को बढ़ा सकता है जिससे कुत्ते के हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है।
  • दूसरा नुकसान अगर आपका कुत्ता थायराइड की प्रॉब्लम से ग्रसित है तो आप उसे सोयाबीन ना दें क्योंकि सोयाबीन में goitrogens नामक तत्व पाया जाता है यह आपके कुत्ते में थायराइड की समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है और इससे कुत्ते का वेट भी ज्यादा बढ सकता है।
  • सोयाबीन से हो सकता है आपके डॉग में किसी प्रकार की एलर्जी हो तो इसके लिए आप जब पहली बार अपने डॉग को सोयाबीन दें तो उसे मॉनिटर करते रहे। अगर सोयाबीन खाने के बाद आपके डॉग में कोई समस्या आती है तो उसे सोयाबीन से रिलेटेड प्रोडक्ट ना दे।

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब (FAQ)

क्या कुत्ते को सोयाबीन खिला सकते हैं?

हां आप अपने कुत्ते को सोयाबीन खिला सकते हो अगर सोयाबीन खाने से आपके कुत्ते को कोई समस्या नहीं होती है तो। सोयाबीन में काफी अच्छी मात्रा प्रोटीन विटामिंस अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप अपने कुत्ते को मीट नहीं देना चाहते हो तो आप सोयाबीन खिला सकते हो।

क्या सोयाबीन खाना कुत्तों के लिए नुकसानदायक हो सकता है?

अगर आप अधिक मात्रा में अपने कुत्ते को सोयाबीन खिलाने हो तो इससे आपके कुत्ते को स्वास्थ्य रिलेटेड समस्या हो सकती है।कुत्ते के लिए सोयाबीन कैसे बनाएं ?
सोयाबीन को आप अन्य चीजों के साथ मिलाकर कुत्ते को खिला सकते हैं या फिर उसे पकाकर भी आप कुत्ते को खिला सकते हैं।

क्या मैं अपने कुत्ते को रोजाना सोया चंक्स दे सकता हूं?

जी हां, आप अपने कुत्ते को सोया चंक्स रोज खिला सकते हैं। यह सस्ता है और पौष्टिक आहार भी है डॉग्स के लिए इससे डॉग्स में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है।

दोस्तों अगर आपके कोई सवाल है dogs से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें हमारी टीम आपके सवालो के जबाब देने की जरूर कोशिस करेगी।

इस आर्टिकल से रिलेटेड अन्य पोस्ट :-

3 thoughts on “कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है ? जानिए कुत्ते को सोयाबीन खिलने के फायदे और नुकसान”

Leave a Comment

10 साल तक किया अपने मालिक का इंतजार , वफादारी की सच्ची कहानी