()

cheapest food for dogs -कुत्तों के लिए सबसे सस्ता खाना

इस पोस्ट में हम आपको कुत्तों के लिए सबसे सस्ता खाना कौन सा हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । अगर आपके पास एक कुत्ता है और आप उसके लिए ज़्यदा महंगा खाना नहीं खरीद सकते हो तो दोस्तों आप कुछ सस्ते खाने में भी अपने कुत्ते को पाल सकते हो जरुरी नहीं है की आपको अपने कुत्ते के लिए मार्किट से ही खाना खरीदना पड़ेगा। बहुत लोग इंटरनेट पर कुत्तों के लिए सस्ता खाना कौनसा है इसके बारे में सर्च करते हैं । इसलिए हम आपको इस पोस्ट में कुत्तों के लिए सस्ता खाना कौनसा है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो दोस्तों पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को जरूर पढ़े –

कुत्तों के लिए सबसे सस्ता खाना(cheapest food for dog) –

1. अंडे बजट के साथ हाई प्रोटीन और पोषक तत्व वाला फ़ूड है –

अंडे यह खाना कुत्ते के लिए बहुत ही सस्ता और अच्छा हैं । आप कुत्ते को खाने के लिए अंडा कच्चा भी दे सकते हैं या फिर पकाकर भी दे सकते हैं । कुत्ते को खाने के लिए अंडा देना भी बहुत लाभदायक होता हैं ‌। जब आप कुत्ते को कच्चा अंडा खाने के लिए देते हैं तब उसे प्रोटीन , सेलेनियम , बायोटिन , राइबोफ्लेविन का लाभ मिलता है । आपको यह बात ध्यान में रखनी हैं की जब आप आपके कुत्ते को अंडा पकाकर खाने के लिए देते हो तब उसमें ज्यादा नमक और मसाला नहीं डाले क्योंकी इससे आपके कुत्ते को नुकसान पहुंच सकता है । अंडे भारत में 5 से 10 रूपए तक आपको मिल जाते है दिन में आप 5 से 10 अंडे रोजाना अपने डॉग को खिला सकते हैं। अंडे आप रोटी और चावल या फिर अन्य भोजन के साथ भी दे सकते हो।

कुत्तों के लिए सबसे सस्ता खाना(cheapest food for dog) -
Image source : istockphoto.com

2. कच्चा गाजर –

गाजर भी कुत्ते के लिए बहुत ही अच्छा और सस्ता खाना हैं । गाजर में विटामिन ए और फाइबर का समावेश होता है इससे कुत्ते को बहुत लाभ मिलता हैं ‌। गाजर में कैलोरी भी कम होती हैं ‌। अगर आपके कुत्ते का वजन बहुत हैं तो आप उसे गाजर खाने के लिए दे सकते हैं इससे कुत्ते का वजन कम होने में मदद मिलेगी । जब कोई कुत्ता कच्चा गाजर चबाकर खाता हैं तब उसके दांत भी मजबूत हो जाते हैं ‌।

3. सेब कुत्ते के लिए बेस्ट फल है –

सेब भी कुत्ते के सेहत के लिए बहुत लाभदायक है । जिस तरह से इंसान को सेब खाने से बहुत लाभ प्राप्त होते हैं उसी तरह से कुत्ते को भी सेब खाने से बहुत लाभ प्राप्त होते हैं । सेब में विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा भी बहुत होती है ‌। आप छिलके निकाले बिना भी कुत्ते को सेब खाने के लिए दे सकते हैं । आप जब कुत्ते को सेब खाने के लिए देते हैं तब आपको एक बात का ध्यान रखना हैं की सेब के बीज निकालकर ही कुत्ते को सेब खाने के लिए दे । क्योंकी सेब के बीज में साइनाइड होता हैं और यह कुत्ते के सेहत के लिए अच्छा नहीं होता । सेब थोड़ा बहुत कॉस्टली हो सकता है लेकिन मीट से जयदा मंहगा नहीं होता है।

4. चिकन / मीट –

चिकन मीट कुत्ते को बहुत पसंद होता हैं और यह उनका सबसे पहला फ़ूड होता इसलिए ज़्यदातर लोग मीट ही कुत्तो को देते है और लाभदायक भी होता हैं । आप पका हुआ और कच्चा चिकन भी कुत्ते को खाने के लिए दे सकते हैं । पका हुआ चिकन कुत्ते के सेहत के लिए बहुत अच्छा होता हैं ‌। अगर आप कुत्ते को हड्डी खाने के लिए देना चाहते हैं तो कच्ची हड्डी खाने के लिए दे क्योंकी कच्ची हड्डी नरम होती हैं और पकी हुई हड्डी कड़क होती हैं इससे कुत्ते को हानी पहुंच सकती हैं ‌। चिकन मीट बाजार में मिलने वाले कुत्तो के प्रोडक्ट से सकता ही होता है इसलिए आप कुत्तो को मीट दे सकते है। इसके लिए आप अपने आस पास बुच्चार खाने से अनवांटेड मीट के टुकड़े सस्ते में आपको मिल जायेगा जैसे चिकन के पंजे , अंदर का उपयोग में ना होने वाला मांस अदि।

5. मछली और चावल‌ –

आप कुत्ते को मछली और चावल‌ भी खाने के लिए दे सकते हैं । आप अगर आपके घर में मछली पकाते होंगे तो उसमें से ही कुछ मछली और चावल कुत्ते को खाने के लिए दे सकते हैं या फिर मछली बाजार में जाकर आप कुत्ते के लिए मछली लेकर आ सकते हैं और पकाकर कुत्ते को चावल के साथ खाने के लिए दे सकते हैं । मछली खाने के लिए देते समय आपको एक बात का ध्यान रखना हैं की मछली में जो कांटे होते हैं वह निकालकर कुत्ते को खाने के लिए दिजिए क्योंकी वह कांटे कुत्ते को चुब सकते हैं ।

6. रोटी और दूध आप अपने कुत्तो को दे सकते हो

घर पर बनी हुई रोटी के साथ आप दूध अपने कुत्ते को दे सकते हो आप घर पर जो अपने लिए रोटी बनाते हो उसमें से कुछ रोटी आप अपने कुत्ते को खिला सकते हो। इसके अलावा अगर आप बाजार से बाजरे,रागी का आटा और उसके साथ मक्के का आटा मिक्स करके भी उसकी रोटी तैयार करके भी अपने कुत्ते को दे सकते हैं। रोटी में काफी ज्यादा मात्रा में फाइबर कार्बोहाइड्रेट और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो कि कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं। यह घर पर बना हुआ आपके कुत्ते के लिए सबसे अच्छा और सस्ता भोजन हो सकता है इसके अलावा आप घर पर बचा हुआ अन्य खाना सब्जी दाल चावल आदि भी अपने कुत्ते को खिला सकते हो।

7. फल और सब्जियां

फल और सब्जियां इंसान हो या जानवर हर किसी के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं यहां नेचुरल चीज होती है इनसे कोई भी नुकसान नहीं होता है। इनमें काफी अच्छी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए दोस्तों अगर आपका कुत्ता फल फ्रूट खाता है तो आप उसे अलग-अलग प्रकार के फल फ्रूट जरूर खिलाएं। फल आसानी से पाचन हो जाते हैं इसलिए यह जानवरों के लिए काफी लाभदायक हो सकता है बहुत सारे कुत्ते फ्रूट को नहीं खाते हैं लेकिन अगर आपको कुत्ता खाता है तो आप उसे जरूर दें। फलों के अलावा आप सब्जियां भी अपने कुत्ते को खिला सकते हैं बाजार से लाई हुई हरी सब्जियां आप हल्का सा पका हल्का सा उसमें नमक मसाला डालकर अपने कुत्ते को रोटी और चावल के साथ मिला खिला सकते हो।

कुत्ते को खाने के लिए देने के लिए सस्ती चीजें -
image source : pexels.com

अन्य कुत्ते को खाने के लिए देने के लिए सस्ती चीजें –

  • दूध चावल
  • दूध
  • चपाती और दूध
  • बिस्किट
  • हाॅटेल का बचा हुआ खाना

इस पोस्ट में हमने आपको कुत्ते के लिए सबसे सस्ता खाना कौनसा हैं इसके बारे में जानकारी दी । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

10 साल तक किया अपने मालिक का इंतजार , वफादारी की सच्ची कहानी