()

घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है सबसे समझदार,बफादार कुत्ता कौन सा होता है?

आप अगर सोच रहे है कि कोई कुत्ता adopt करने की तो सबसे पहले हर किसी का यह सवाल रहता है की आखिर कोन सा कुत्ता घर में पालने के लिए बेस्ट होता है। जब कुत्ता पालने की बात होती है हर कोई ऐसा कुत्ता घर में पालना चाहते हैं जो की समझदार और वफादार दोनों हो साथ में घर की रखवाली करे और घर परिवार के लोगो के साथ अच्छे से घुल मिल जाये। ज़्यदा गुस्से वाला ना हो तो आपको हम इस आर्टिकल से यह जानकारी प्रदान करेंगे कि आपके घर में आपको कौन सा कुत्ता पालना चाहिए। आपको आपके घर में कौन सा कुत्ता पालना चाहिए यह काफी चीजों पर निर्भर करता है, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के दौरान जानकारी देंगे। आप भी अगर जानना चाहते है कि घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है, सबसे समझदार कुत्ता कौन सा होता है?

मुख्य हैडिंग देखे

घर में कौन सा कुत्ता पालना चाहिए ? सबसे समझदार और वफादार कुत्ते की ब्रीड

अगर आप घर में कुत्ता पालना चाह रहे है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना होगा कि आप कुत्ता किस कारण से पालना चाह रहे है। ऐसे तो भारत में कई तरह के कुत्ते के नस्ल को पाला जाता है लेकिन आपको सबसे पहले कारण ढूंढना होगा कि आप क्यों घर में कुत्ता पालना चाहते है।

घर में कुत्ता पालने के पीछे क्या क्या कारण होते है?

आप घर में कुत्ते कई कारण से पालना पसंद करते है, जिसमे से कुछ विशेष कारण को हमने नीचे लिस्ट में जगह दी है –

1. घर की सुरक्षा के लिए

हमसे अधिकांश लोग घर में कुत्ते को अपने घर की सेफ्टी को मध्य नजर रखते हुए है पालते हैं। ऐसी स्थिति में आपको डॉग की ऐसी नस्ल को पालना चाहिए जो एक गार्ड डॉग की कैटेगरी में आते है। जैसे रोड व्हीलर, जर्मन सेफर्ट और अन्य गार्ड डॉग के प्रकार। गार्ड केटेगरी के डॉग घर और परिवार की रखवाली के लिए जाने जाते है।

2. एक खिलोने के रूप में

आप में से अधिकांश लोग कुत्तों के घर में एक खिलोने के रूप में भी पालना चाहते है। जिसके कारण से आप घर में खुशी का वातावरण बना पाए। अगर आपके छोटे बच्चे हैं तो उनके खेलने के लिए भी आप टॉय केटेगरी के डॉग को पाल सकते हैं। जैसे पग डॉग की नस्ल इसको इंडिया में लोग वोडाफ़ोन वाले कुत्ते के नाम से भी जानते हैं। इस प्रकार के कुत्ते बच्चो और घर वालो के साथ काफी फ्रेंडली रहते है इन्हे इंसानो के साथ रहना अच्छा लगता है।

3. अपने शोक के लिए

काफी लोग अपने घर में कुत्ते केवल अपने स्टेटस को दिखाने के लिए ही पालते हैं। ऐसे में उन्हें किसी तरह के गार्ड डॉग या टॉय डॉग नही बल्कि अपना स्टेटस दिखाने वाले डॉग की जरूरत है। आप लोग बीगल्स नस्ल के डॉग और जर्मन सेफर्ट अदि नस्ल के कुत्ते को भी पाल सकते है।

घर की रखवाली के लिए कौन सा कुत्ता पाले?

अगर आप घर के रखवाली के लिए ही कुत्ते को पालना चाह रहे है, तो आपके लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है-

1. बॉक्सर डॉग ( Boxer Dog)

आप अगर भारत में रहते है और अपने घर के रखवाली के लिए डॉग ढूंढ रहे है तो आपके लिए बॉक्सर डॉग ( Boxer Dog) सबसे बेहतर साबित होगा। यह बॉक्सर डॉग ( Boxer Dog) काफी फुर्तीले और स्पोर्टिग नेचर के होते है। इस नस्ल के कुत्ते का सर चौड़ा और शरीर मजबूत होता है। यह बॉक्सर डॉग आपके घर की रखवाली का काम काफी बेहतर तरीके से कर सकते है। इनका स्वभाव शांत और बच्चो के प्रति काफी चंचल होता है घर परिवार के सदस्यों के साथ ये कुत्ते घुल मिलकर रहते हैं।

2. डाबरमैन डॉग ( Dobermann Dog)

यह डाबरमैन डॉग ( Dobermann Dog) भी आपके घर के रखवाली करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। यह डाबरमैन डॉग ( Dobermann Dog) काफी एग्रेसिव डॉग होते है। अगर यह आपके घर में किसी भी अनजान व्यक्ति को देखता है तो यह काफी एग्रेसिव हो जाता हैमतलब दुश्मन को फाड् के रख सकते हैं , इसी कारण से इस डॉग के साथ उनके मालिक का होना बेहद जरूरी है। अगर आपको घर में रखवाली और घर की सुरक्षा के लिए कुत्ता पालना है तो आप इस नस्ल के कुत्ता पाल सकते हो।

3. रोटवीलर ( Rottweiler Dog)

यह रोटवीलर ( Rottweiler Dog) भी गार्ड डॉग के कैटेगरी में ही आता है। यह रोटवीलर ( Rottweiler Dog) भी एग्रेसिव स्वभाव के होते है। इस नस्ल के कुत्ते शरीर से मजबूत और फुर्तीले होते है। मालिक और घर वालो के प्रति वफादार और शांत स्वभाव के होते हैं। दुश्मन के लिए यह कुत्ते काफी खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते हैं। रोटवीलर ( Rottweiler Dog) नस्ल के कुत्तो को पुलिस और आर्मी में भी उपयोग की जाता है।

रोटवीलर ( Rottweiler Dog)

4. जर्मन शेफर्ट नस्ल के कुत्ते

जर्मन शेफर्ट काफी पॉपुलर डॉग की ब्रीड है। जर्मन शेफर्ट नस्ल के कुत्ते भारत में ही नहीं बल्कि बिदेशो में भी पॉपुलर है। जर्मन शेफर्ट को आप घर की रखवाली के लिए पाल सकते हैं यह कुत्ते काफी समझदार और वफादार होते हैं। इनको अगर आप प्रॉपर ट्रेनिंग देते हो तो इनसे बढ़िया कोई कुत्ता नहीं होता है। जर्मन शेफर्ट घर परिवार के साथ भी घुल मिलकर रहते हैं। जर्मन शेफर्ट को पुलिस और सेना भी भर्ती किया जाता है। यह काफी फुर्तीले और दुश्मन के लिए अग्रेसिव भी होते है।

जर्मन शेफर्ट नस्ल के कुत्ते

बच्चो के साथ खेलने के लिए आप घर में कौन से कुत्ते पाल सकते है?

आप अगर एक फैमिली डॉग को पालना चाह रहे है जो की आपके बच्चो और घर वालो के साथ घुल मिलकर रहे तो आपको नीचे दिए गए विकल्प में से कोई एक विकल्प चुनना चाहिए। इन डॉग की नस्ल काफी फ्रेंडली होती है –

1. लेब्रा डॉग ( Lebra Dog)

आप अगर बच्चो के खेलने और घर में रखने के लिए डॉग ढूंढ रहे है तो आपके लिए लेब्रा डॉग काफी अच्छा साबित हो सकता हैं। लेब्रा डॉग घर में पालने के लिए लोगो की पहली पसंद होती है। यह लेब्रा डॉग की नस्ल काफी शांत और समझदार होती है। साथ ही साथ इस नस्ल के डॉग बच्चो के साथ भी काफी फ्रेंडली हो जाते है। साथ ही साथ यह लेब्रा डॉग ( Lebra Dog) की नस्ल अन्य डॉग की नस्ल खरीदने से सस्ता भी होता है। लेब्रा डॉग को आप कंही भी किसी भी वातावरण में रख सकते हो और घर का बना हुआ खाना भी दे सकते हो। इस नस्ल के कुत्ते दिखने में भी काफी सुन्दर होते हैं।

सबसे वफादार कुत्तों की नस्लें, लेब्रा डॉग ( Lebra Dog)
सबसे वफादार कुत्तों की नस्लें

2. पग नस्ल के डॉग

घर में पाले जाने वाले कुत्तो की नस्ल में पग भारत में एक पसंदीदा घरेलू नस्ल है। पग इंडिया में वोडाफ़ोन के विज्ञापन से फेमस हुआ था। पग सबसे अच्छे पारिवारिक पालतू जानवरों में से हैं और छोटे घरों या अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए बेस्ट डॉग ब्रीड हैं। पग नस्ल के कुत्तो में शरीर पर बाल काफी कम होती है, जिससे इस नस्ल के कुत्तों की देखभाल करना काफी आसान हो जाता है। इस नस्ल के कुत्तो का झुर्रियों वाला शरीर, छोटा थूथन वाला चेहरा और मुड़ी हुई पूंछ जैसी शारीरिक विशेषताएं होती हैं। पग में एक चमकदार, रेशमी कोट होता है जो विभिन्न रंगों में आता है।

घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है

3. पोमेरानियन डॉग ( Pomeranian Dog)

यह पोमेरानियन डॉग ( Pomeranian Dog) भी एक फैमिली डॉग ही माना जाता है। यह पोमेरानियन डॉग ( Pomeranian Dog) भी बच्चो के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक होते है। यह पोमेरानियन डॉग ( Pomeranian Dog) काफी बढ़ा भी नही होता है जिसके कारण आप इसे आसानी से छोटी जगह पर भी रख सकते हैं।

सबसे बुद्धिमान कुत्ते की नस्ल

1. बॉर्डर कोली (Border Collie)

आप अगर दुनिया के सबसे समझदार कुत्ते की नस्ल के बारे में जानना चाहते है तो आपकी खोज बॉर्डर कोली (Border Collie) पर जाकर खत्म होनी चाहिए। यह बॉर्डर कोली (Border Collie) की नस्ल अपने काफी अच्छे इंस्टिंक्ट और बुद्धिमानी गुण के कारण काफी पॉपुलर है। इस बॉर्डर कोली (Border Collie) को वेल्स और स्विज़रलैंड के देशों में एक परफैक्ट डॉग माना जाता है। यह बॉर्डर कोली (Border Collie) डॉग की नस्ल काफी जल्दी चीजों को ऑब्जर्व करती है और काफी अच्छे अपने से सभी काम को पूरा कर पाने में भी सक्षम होते है।

2. जर्मन शेफर्ड ( German shepherd)

जर्मन शेफर्ड ( German shepherd) की नस्ल को दुनिया भर में पुलिस और आर्मी फोर्स के अंदर रखा जाता है। जिसका मुख्य कारण उनकी सबसे अच्छी अलर्टनेस और इंटेलिजेंस लेवल होती है। यह जर्मन शेफर्ड ( German shepherd) बुद्धिमानी, एथलेसिज और अपने बड़े साइज का एक आइडियल कॉम्बिनेशन होता है। यह जर्मन शेफर्ड ( German shepherd) डॉग की नस्ल काफ़ी लॉयल होती है। साथ ही में यह डॉग की नस्ल बच्चो के साथ भी काफी अच्छे तरीके से रहते है।

3. पूडल ( Poodle) डॉग्स

यह पूडल ( Poodle) नस्ल कुत्तों की सबसे बुद्धिमान नस्ल में से एक मानी जाती है। जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका काफी आज्ञाकारी, समझदार होना है। यह पूडल ( Poodle) चाहे दिखने में अन्य डॉग की नस्ल की तरह क्यूट न लगे लेकिन यह काफी इफेक्टिव होते है। यह पानी में भी तैर सकते है, काफी एक्टिव होते है, यह पूडल ( Poodle) नस्ल को कुत्तों के सबसे समझदार नस्लों में काफी ऊपर जगह दी जाती है। जिसके कारण हमने भी इस डॉग को तीसरा स्थान दिया है।

4. गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever)

भारत में डॉग के नस्लों की बात करे तो जर्मन शेफर्ड के बाद गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever) का ही नंबर आता है। यह गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever) डॉग की नस्ल काफी चंचल होती है लेकिन साथ ही साथ समझदार भी होती है। यह गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever) दुनिया की सबसे फ्रेंडली डॉग ब्रीड मानी जाती है। यह गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever) डॉग की नस्ल काफी स्मार्ट भी होते है। इन्ही कारण की वजह से गोल्डन रिट्रीवर ( Golden Retriever) को काफी जगह पर थेरेपी सेशन के समय भी इस्तेमाल किया जाता है।

5. डॉबरमैन ( Doberman)

डॉबरमैन ( Doberman) डॉग की नस्ल को आइडियल डॉग माना जाता है। यह डॉबरमैन ( Doberman) डॉग आपके फैमिली को काफी प्रोटेक्टिव फील करा सकते है। यह डॉबरमैन ( Doberman) डॉग के अंदर काफी अच्छी ट्रेनिंग और इंटेलिजेंस के गुण होते है। यह डॉबरमैन ( Doberman) नस्ल के डॉग को खासकर लॉ एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह डॉबरमैन ( Doberman) डॉग की नस्ल चीजों को काफी जल्दी सीख जाती है। साथ ही में मेंटली भी काफी एक्टिव होती है।

6. शीपडॉग ( SheepDog)

यह शीपडॉग ( SheepDog) दुनिया की सबसे बुद्धिमान कुत्ते की नस्ल में से एक है। यह शीपडॉग ( SheepDog) काफी अलर्ट, फास्ट और एक्टिव रहते है। यह काफी इंटेलिजेंट भी होते है। काफी सारे देशों में यह शीपडॉग ( SheepDog) पॉपुलर नस्ल भी मानी जाती है। यह शीपडॉग ( SheepDog) काफ़ी एडोरेबल होते है जो अपने मालिक के परिवार को अपना एडिक्शन लगा देते है।

7. लेब्रा डॉग ( Lebra Dog)

लेब्रा डॉग ( Lebra Dog) भी गोल्डन रिट्रीवर डॉग की नस्ल की तरह भारत के परिवारों को काफी पसंद आते है। लेब्रा डॉग ( Lebra Dog) काफी बहादुर और इंटेलिजेंट होते है। जिसके कारण लेब्रा डॉग ( Lebra Dog) को पुलिस फोर्स और आर्मी में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह लेब्रा डॉग ( Lebra Dog) लोगो के साथ काफी जल्दी घुल मिल जाते है। यह भारत के अंदर वन ऑफ द पॉपुलर डॉग ब्रीड मानी जाती है। यह काफी ऑबिडेंट, स्मार्ट और एक्टिव होते है।

8. पैपिलॉन ( Papillon)

यह पैपिलॉन ( Papillon) वैसे दिखने में तो काफी छोटे होते है। लेकिन यह पैपिलॉन ( Papillon) डॉग ब्रीड घर के रखरखाव के कार्य के लिए काफी सक्षम माने जाते है। यह पैपिलॉन ( Papillon) डॉग नस्ल काफी एक्टिव होते है। यह पैपिलॉन ( Papillon) केवल एक्टिव ही नहीं बल्कि काफी इंटेलिजेंट भी होते है। यह छोटे डॉग नस्ल काफी पॉपुलर है लोगो के बीच उनके एडोरेबलिटी और अपीयरेंस के कारण। यह पैपिलॉन ( Papillon) डॉग ब्रीड काफी जल्दी नई नई चीजे सीख जाते है। यह आपके परिवार का माहौल भी काफी खुसनामा रखते है।

9. रोटवीलर ( Rottweiler)

यह रोटवीलर ( Rottweiler) डॉग 100 साल से भी अधिक सालो से एक गार्ड डॉग के रूप में कार्य कर रहे है। इन डॉग के अंदर सेंस ऑफ अवेयरनेस काफी हाई होता है। यह रोटवीलर ( Rottweiler) डॉग काफी लॉयल होते है। इनका परसेप्शन भी काफी एक्टिव और शार्प होते है। जिसके कारण से यह कुत्तों की एक बुद्धिमान नस्ल में से एक मानी जाती है। इन्ही कारण से उन्हें गार्ड, पुलिस, रेस्क्यू और सर्च टीम में भी शामिल किया जाता है।

10. कॉर्गिस( Corgi)

यह कॉर्गिस ( Corgi) डॉग ब्रीड अन्य लिस्ट में शामिल डॉग की तरह ही इंटेलिजेंट होते हैं। यह कॉर्गिस ( Corgi) डॉग काफी मुखर होते है। यह कॉर्गिस ( Corgi) डॉग काफी अधिक भोखते है। लेकिन यह कॉर्गिस ( Corgi) डॉग ब्रीड काफी लॉयल और स्मार्ट भी होते है। यह कॉर्गिस( Corgi) डॉग छोटे साइज के डॉग के नस्ल में इंक्लूड किए जाते है। इनके पैर काफी छोटे होते है। यह काफी जल्दी जल्दी चलते हैं।

घर में डॉग पालने से पहले किन बातों का ध्यान रखे?

  • आप भी अगर अपने घर में डॉग पालने का सोच रहे है तो आपको उनके डाइट, जरूरतों, उनका स्वभाव, उनके रख रखाव से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक ज्ञान होना जरूरी है।
  • आपको अपने डॉग को वैक्सिनेटेड रखना होगा। अगर आप अपने डॉग को बिना किसी वैक्सिनेशन के रखते है तो यह आपके डॉग के लिए काफी खतरनाक साबित होता है।
  • आप अगर घर में कोई गार्ड डॉग लाने का सोच रहे है तो आपको अपने डॉग के लिए एक केयर टेकर भी रखना होगा। अगर आप डॉग के पास कोई केयर टेकर नही रखते है तो डॉग के हेल्थ और उनके स्वभाव के लिए काफी खतरनाक साबित होते है।
  • घर में कुत्ता पालने के लिए आपको उसको ट्रेनिंग भी देनी होगी।

घर में कुत्ता पालने के लाभ

आप अगर अपने घर में कुत्ता पालते है तो उनके कई लाभ है, जैसे,

  • कुत्ते आपके घर को सुरक्षा प्रदान करते है।
  • आपके परिवार के हेल्थ को स्वस्थ रखता है।
  • आपके परिवार के प्रति कुत्ता हमेशा वफादार माना जाता है।
  • आप अगर घर में कुत्ते को पालते है तो उसके कई सारे वास्तु लाभ भी है।
  • अगर आपके घर में कुत्ता होता है तो आपका मेंटल हेल्थ भी बेहतर होता है, साथ ही साथ आप अकेलेपन से भी दूर ही रहते है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है? ( Ghar main palane ke liye kaun sa Kutta Sahi Hai?) इस विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। वही अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

10 साल तक किया अपने मालिक का इंतजार , वफादारी की सच्ची कहानी