()

टॉप 10 सबसे वफादार कुत्ते की नस्ल – loyal dog breed in india

कुत्ते को जानवरो में सबसे वफादार ही माना जाता है। कुत्ते आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति वफादार होते है इंसानो के साथ कुत्ता एक दोस्त की तरह भी रहता है । दुनिया में ज़्यदातर लोग कुत्तों को केवल उनकी वफादारी के कारण ही पालते हैं। कुत्ता ही एक ऐसा जानवर होता है जो कि कभी भी अपने मालिक को धोखा नहीं देता है अपने मालिक के प्रति हमेशा वफादार रहता है। बाकी अन्य जानवरों में अपने मालिक के प्रति इतनी ज्यादा वफादारी और ईमानदारी नहीं देखी जाती है जितनी की कुत्तों में देखी जाती है। दोस्तों कुत्ता वफादार होने के साथ-साथ समझदार भी होता है कुत्ते को हम ट्रैन कर सकते हैं। तो अगर आप भी कुत्ता पालना चाहते हो और ऐसे कुत्तो के बारे में जानना चाहते है जो की सबसे ज़्यदा वफादार होते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉप 10 सबसे वफादार कुत्तों की नस्ल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Most loyal dog breed,
sabse wafadar dog breed

टॉप 10 सबसे वफादार dog breed – सबसे ज़्यदा वफादार कुत्तो की नस्ल कौन कौन सी है

एक डॉग को पालने से पहले हर वियक्ति चाहता है की वह किसी ऐसी dog की ब्रीड को पाले जो अपने मालिक के प्रति वफादार हो ,घर की सुरक्षा करें, और परिवार के साथ घुल मिलकर रहे। इतिहास के पन्नों में कई ऐसे कुत्तों की कहानी मौजूद है जिनकी वफादारी की मिसाल सुनकर कोई भी इंसान का दिल भर आता है और  यकीन करना मुश्किल होता है की कोई जानवर इतना वफादार कैसे हो सकता है जैसे की – जापान के हिचाको डॉग जो की अपने मालिक के मरने के 10 साल बाद भी उसका इंतजार करता रहा और आखिर साँस तक अपने मालिक को ढूंढता रहा इस उम्मीद में की उसका मालिक उसको लेने जरूर आएगा। काफी मशहूर कहानी है दोस्तों पूरा पढ़े – तो चलिए आज आपको बताते है की आप कौन कौन सी डॉग ब्रीड है जिसे आप घर पर पाल सकते हैं जो वफादार हो और घर की सुरक्षा भी करें –

1 – लेब्राडॉग डॉग एक वफादार और समझदार कुत्ता है।

लेब्रा डॉग को कुत्ते के नस्ल में उनकी वफादारी के कारण भी पाला जाता हैं। लेब्राडॉग की डॉग काफी डिस्कप्लिन डॉग की कैटेगरी में भी आते हैं। लेब्राडॉग की नस्ल केवल भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका जैसे देश में रहने वाले लोगो के द्वारा भी काफी पसंद की जाती हैं। लेब्रा डॉग को छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े द्वारा भी काफी पसंद किया जाता हैं। अगर आप अपने लेब्रा डॉग को पालते है तो यह आपके घर की भी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी अपने पास रखते है। लेब्रा डॉग अन्य डॉग के नस्लों से काफी अधिक समझदार भी साबित होते हैं यह कुत्ते की नस्ल देखने में भी काफी आकर्षित और सुन्दर होते हैं।

लैब्राडॉग का स्वभाव काफी शांत होता है और यह कुत्ते आसानी से परिवार और अन्य लोगो के साथ घुल मिल जाते हैं। यह कुत्ते ट्रेनिंग के मामले में भी अच्छे होते हैं इनको ट्रैन करना काफी आसान होता हैं। तो अगर आपको एक ऐसा कुत्ता चाइये जो परिवार के साथ मिल कर रहे तो आपके लिए लैब्राडॉग एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

सबसे वफादार कुत्तों की नस्लें
सबसे वफादार कुत्तों की नस्लें

2- जर्मन शेफर्ड डॉग भी होते है बफादार

जर्मन शेफर्ड को डॉग के बड़ी आकर वाले कुत्तों की कैटेगरी में रखा जाता है। जर्मन शेफर्ड को जर्मनी के लोगो के द्वारा सबसे पहले पाला गया था जर्मन से ही जर्मन शेफर्ट की उत्पति हुई है इसलिए इसका ब्रीड का नाम भी जर्मन शेफर्ट रखा गया है। काफी जगह पर जर्मन शेफर्ड को अल्सेशियन (Alsatian) के नाम से भी जानते है। यह जर्मन शेफर्ड की नस्ल कुत्तों की सबसे अधिक वफादार कुत्तों की नस्ल में से एक मानी जाती है। यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के खतरे से लड़ सकते हैं। जर्मन शेफर्ड के वफादारी और सुरक्षा प्रदान करने के गुण के कारण उन्हें पुलिस फोर्स और अन्य सुरक्षा बल में भी रखा जाता है। जर्मन शेफर्ड डॉग आपके घर के लोगो के साथ भी काफी अच्छे तरीके से मिलजूल कर रहते है।

जर्मन शेफर्ट का स्वभाव अपने मालिक और परिवार के प्रति काफी शांत और अच्छा रहता है लेकिन दुश्मन के लिए ये काफी ज़्यदा अग्रेसिव होते है अनजान लोगो के साथ आसानी से ये घुलते मिलते नहीं है। इनका ट्रेनिंग iq लेवल भी काफी अच्छा आता है दूसरे कुत्तो के मुकाबले है यह जल्दी से कोई भी कार्य शीख सकते है। इसलिए लिए इन कुत्तो को फौज में भी भर्ती किया जाता है।

German Shepherd भी होता है सबसे वफादार कुत्ता

3- बुलडॉग भी होते है बफादार

बुलडॉग को विश्व के काफी सारे हिस्से में बहुत ही पसंद किया जाता है। बुलडॉग को ब्रिटेन से जोड़ कर देखा जाता है जिसके कारण इन्हें इंग्लिश बुलडॉग या ब्रिटिश बुलडॉग के नाम से भी जाना जाता है। इन बुलडॉग के नेचर की बात करे तो यह काफी शांत होते है। बुलडॉग केवल दिखने में ही भयंकर दिखाई देते है। लेकिन यह बुलडॉग की नस्ल आपके परिवार के प्रति काफी वफादार होते है और आपके परिवार के सदस्य के साथ काफी जल्दी घुल मिल जाते है। इसी कारण से हमने बुलडॉग को अपनी सबसे वफादार कुत्तों की नस्ल में तीसरे पायदान पर रखा है। दोस्तों आपको बता दे बुलडॉग काफी ज़्यदा भारत में मशहूर वोडाफ़ोन वाले कुत्ते जिसकी ब्रीड pug है उससे काफी मिलता जुलता है।

सबसे वफादार कुत्ते की नस्ल

4- माल्टीज़ डॉग

ऐसे तो माल्टीज़ को टॉय डॉग की कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह माल्टीज़ डॉग को सबसे पहले ब्रीड दक्षिण-मध्य यूरोप में होने वाले स्पिट्ज प्रकार के कुत्तों के द्वारा की गई थी। यह माल्टीज़ डॉग कोमल, चंचल, स्मार्ट और समझदार माना जाता है। माल्टीज़ डॉग एक छोटे डॉग की नस्ल में से एक माना जाता है। माल्टीज़ डॉग भी वफादार डॉग की कैटेगरी में काफी ऊपर के स्थान पर आते है। यह माल्टीज़ डॉग किसी भी तरह के अपरिचित शोर के खिलाफ भोखने की लड़ी सी लगा देते है। यह माल्टीज़ डॉग को आम तौर पर हाई सोसायटी की अमीर महिलाए पालना काफी पसंद करती है।

5- बीगल्स नस्ल

यह बीगल्स नस्ल कुत्तों के शांत स्वभाव वाले डॉग के प्रकार में से एक है। यह बीगल्स नस्ल के कुत्ते काफी वफादार माने जाते है। इन बीगल्स कुत्तों की नस्ल के कान काफी लंबे होते है। यह बीगल्स नस्ल के कुत्ते आपके और आपके परिवार के साथ काफी जल्दी मित्र के तौर घुलमिल जाते है। यह बीगल्स नस्ल के कुत्ते कभी भी किसी भी कुत्ते को नुकसान नही पहुंचाते है। यह बीगल्स नस्ल के डॉग इंग्लैंड से ही पूरी दुनिया में विकसित हुए है। बीगल्स नस्ल को भी कुत्ते के सबसे वफादार डॉग के कैटेगरी में काफी ऊपर ही माना जाता है।

6- गोल्डन रिट्रीवर

इस गोल्डन रिट्रीवर की नस्ल स्कॉटलैंड की मानी जाती है। इस गोल्डन रिट्रीवर को भारत, ब्रिटन और अमेरिका में पाए जाते है। गोल्डन रिट्रीवर को कुत्ते के अंदर सबसे समझदार नस्लों में से एक माना जाता है। इस गोल्डन रिट्रीवर के नस्ल के डॉग को घर के बच्चो से काफी लगाव होता है। गोल्डन रिट्रीवर आपके और आपके परिवार के प्रति काफी वफादार माने जाते है। गोल्डन रिट्रीवर नस्ल डॉग के अंदर काफी क्लासिकल डॉग की नस्ल में से एक माना जाता है।

7- जैक रसेल

यह जैक रसेल को भी ब्रिटिश डॉग की एक नस्ल में से माना जाता है। इस जैक रसेल डॉग की नस्ल को खेलना कूदना काफी पसंद होता है। यह जैक रसेल की नस्ल काफी चंचल माने जाते हैं। उन्हे खाली बैठना बिल्कुल भी पसंद नही होता है। यह काफी शांत स्वभाव के लोग होते है। इस जैक रसेल डॉग की नस्ल आपके परिवार के प्रति भी काफी वफादार मानी जाती है। आप अगर घर का माहौल लाइट और हैपिंग रखने वाला डॉग ढूंढ रहे है तो आपके लिए जैक रसेल अच्छा चुनाव हो सकता है।

8- पग नस्ल

ये pug वही कुत्ता है जो की अपने tv के विज्ञापन में जरूर देखा होगा। इस पग नस्ल के कुत्ते को इंडिया में वोडाफोन वाला कुत्ते के नाम से भी काफी लोग जाते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह पग नस्ल के कुत्ते चीन में विकसित होते है। यह पग नस्ल के कुत्ते को बच्चो के द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है। यह पग नस्ल के कुत्ते काफ़ी वफादार होने के साथ शांत स्वभाव के होते है। अगर आपको घर में शांति रखना पसंद है तो यह पग नस्ल के कुत्ते काफी अच्छा विकल्प आपके लिए साबित हो सकते है।

वोडाफ़ोन वाला कुत्ता

9- न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते

इस न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते के नस्ल को आपके घर के बच्चे के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते के शरीर के अंदर पानी को अपने स्किन के ऊपर रोकने वाली कोट मौजूद होती है। इस न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते के पंजे भी काफी फर जैसे होते है। इन कुत्तों की खासबात यह होती कि यह न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते पानी में भी तैर सकते है। यह न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते को लोग बीच वाले एरिया में इसी कारण से पालते है कि यह कुत्ते डूबते हुए लोगो को बचा सके। यह न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते आपके परिवार के लोगो के साथ भी काफी आसानी से घुल मिल जाते है। यह आपके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले लेते है। इसी कारण से हमने इस न्यूफाउन्डलैंड कुत्ते की नस्ल को अपने टॉप 10 वफादार कुत्ते की लिस्ट में शामिल किया है।

10. पूडल नस्ल

यह पूडल नस्ल अमेरिका के लोगो की सबसे लोकप्रिय कुत्ते की नस्ल में से है। यह पूडल नस्ल के कुत्ते काफी प्यारे होते है। इन पूडल नस्ल को काफी सारे लोगो के बीच में घिरा रहना काफी अच्छा लगता है। इसी कारण से उन्हें एक फैमिली डॉग की कैटेगरी में भी रखा जाता है। यह पूडल नस्ल के कुत्ते काफी चालक भी होते है। इन पूडल नस्ल के कुत्ते के एवरेज लाइफ स्पेन की बात करे तो वो करीब 12 से 15 साल के बीच में होता है। आप अगर पूडल नस्ल के कुत्ते पालने का सोच रहे है तो आपको उनके लाइफ स्पेन के दौरान अन्य किसी नस्ल के डॉग को पाल नही सकते है। यह पूडल नस्ल के डॉग अपने फैमिली के प्रति काफी वफादार माने जाते है। इसी कारण से हमने इन्हे वफादार कुत्तों की लिस्ट में शामिल किया है।

11. अकिता डॉग

ाकिता जापानी मूल के कुत्ता है। ये बड़े, प्रतिष्ठित कुत्ते सतर्क और साहसी होते है। लेकिन मालिक और बच्चों के प्रति स्नेही और धैर्यवान भी होते हैं (हालाँकि अजनबियों से अलग रहते हैं)। उन्हें निश्चित रूप से प्रारंभिक समाजीकरण की भरपूर आवश्यकता है। पिल्लों के रूप में, उनमें भालू शावकों के साथ मजबूत समानता होती है।

निष्कर्ष– आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको टॉप 10 सबसे वफादार कुत्ते की नस्ल, उन नस्ल के स्वभाव, उनके नुकसान और उन नस्ल की इनसिक्योरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। अगर आप भी इन सब विषय से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क करना चाहिए। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप भी अगर एक डॉग लवर है तो आप हमारे ब्लॉग साइट के नोटिफिकेशन को एलाऊ कर सकते है जिससे हमारी कोई भी नई ब्लॉग पोस्ट आपके पास सबसे पहले पहुंचे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

10 साल तक किया अपने मालिक का इंतजार , वफादारी की सच्ची कहानी